Paani Se Tasvir Kahan Banti Hai, Khwabo Se Takdir Kahan Banti Hai, Kisi Ko Chaho To Sacche Dil Se, Kyunki Yeh Zindagi Phir Kahan Milti Hai...!!
♥♥♥♥♥
Awaaj K Piche Ki Jo Khamoshi Jaan Sake, Mere Sukhi Hui Jindagi Me Jo Rang Dal Sake, Meri Dikhai Hui Jindagi Dekh K To Sabhi Hanste Hai, Dhund Raha Hu Koi aisa Shaqks Jo Mere Dard Ko Bhi Pehchaan Sake...
♥♥♥♥♥
बोलती है दोस्ती, चुप रहता है प्यार,
हंसाती है दोस्ती, रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती, जुदा करता है प्यार,
फिर क्यों दोस्ती छोड़कर लोग करते है प्यार !!
♥♥♥♥♥
दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,
महसूस होता है जब वो जुदा होता है,
बिना दोस्त के जीना सजा होता है,
और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
जो पल पल चलती रहे, उसे जिंदगी कहते है,
जो हरपल जलती रहे, उसे रोशनी कहते है,
जो पलपल खिलती रहे, उसे मोहब्बत कहते है,
जो साथ न छोड़े कभी, उसे दोस्ती कहते है !!
♥♥♥♥♥
आंसू बहे तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है !!
♥♥♥♥♥
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ !!
♥♥♥♥♥
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है,
तुम रूठों तो आँखें मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो, दोस्ती ऐसी होती है !!
♥♥♥♥♥
आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज़ है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
चाहे कुछ हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसी ही रहेगी, जैसे आज है !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
याद रख कर मेरी दोस्ती को तुमने,
मेरी ज़िंदगी पर एक एहसान कर दिया,
इस मोबाइल में यह आखरी रुपया था,
देखो हमने वो भी तेरे नाम कर दिया !!
♥♥♥♥♥
महक दोस्ती की किसी इश्क से कम नहीं होती,
यह दुनिया इश्क में कफ़न नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे दोस्तों का,
तो ये जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती !!
♥♥♥♥♥
आपकी दोस्ती हमारे सुरो का साज़ है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
चाहे कुछ हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसे आज है !!
♥♥♥♥♥
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
की जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हंसती आँखों से भी आंसू निकल आयेंगे !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
हमारी जिंदगी है दोस्तों की अमानत,
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत,
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहाँ की,
बन जाए वो तारीफ हर एक जुबान की !!
♥♥♥♥♥
Currently browsing Dosti/friendship shayari with pictures
♥♥♥♥♥
अजनबी रिश्तों का नाम है दोस्ती,
हर गम की दवा है दोस्ती,
दोस्त बिछड़ जाए तो रोता है दिल,
मगर दोस्ती टूट जाए तो रोती है जिंदगी !!
♥♥♥♥♥
ज़ज्बात इश्क नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम न होने देंगे,
दोस्ती का हर इल्ज़ाम अपने सर पर ले लेंगे हम,
पर दोस्त हम तुम्हे कभी बदनाम न होने देंगे !!
♥♥♥♥♥
ना आसमान से टपकाए गये हो,
न ऊपर से गिराए गए हो,
कहाँ मिलते है आप जैसे दोस्त,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
अए दोस्त, तेरी दोस्ती पर नाज़ करते है,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते है,
हमें नहीं पता घर वाले बताते है,
हम नींद में भी आपसे बात करते है !!
♥♥♥♥♥
खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
जिंदगी हो जाती हमारी बेजान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता !!
♥♥♥♥♥
यह मत देखो कोई श़ख्स गुनहगार कितना है,
यह देखो वह आपके साथ वफ़ादार कितना है,
यह मत सोचो उसमें क्या-क्या कमजोरियां है,
यह देखो की वह श़ख्स दिलदार कितना है !!
♥♥♥♥♥
आपकी दुआओं से हमें वो सहारा मिला,
जो मिल न सका वो किनारा मिला,
किन लफ्जो में हम बयाँ करें,
जाने इतनी भीड़ में मुझे दोस्त इतना प्यार मिला !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
दोस्त साथ में हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी समशान है,
सारा खेल दोस्ती का है,
वरना जनाजा और बारात एक समान है !!
♥♥♥♥♥
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाक़ात है,
दोस्ती नहीं देखती की ये दिन है की रात है,
इसमे तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है !!
♥♥♥♥♥
यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा !!
♥♥♥♥♥
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते है,
तुफानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते है,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते है !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
कुछ बदली हुई तकदीर नज़र आती है,
दूर तक यादों की ज़ंजीर नज़र आती है,
मैं देखूं तो क्या देखूं ए दोस्त,
हर चेहरे पर तेरी तस्वीर नज़र आती है !!
♥♥♥♥♥
कुछ रिश्ते अंजाने में बन जाते है,
पहले दिल से फिर ज़िंदगी से जुड़ जाते है,
कहते है उस दौर को दोस्ती,
जिसमे अंजाने न जाने कब अपने बन जाते है !!
♥♥♥♥♥
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क से जिंदगी ख़तम नहीं होती,
साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तो का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती !!
♥♥♥♥♥
सच्ची दोस्ती बेजान होती है,
ये तो आँखों से बयाँ होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
दोस्त ऐसा हो की धड़कन में बस जाये,
सांस भी लूँ तो खुशबु उसकी आये,
उसके प्यार का नशा आँखों पे ऐसा चले,
की बात कोई भी हो नाम उसका आये !!
♥♥♥♥♥
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है !!
♥♥♥♥♥
खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती,
उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी !!
♥♥♥♥♥
वादा करते है दोस्ती निभायेंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे न सतायेंगे,
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमे,
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमे,
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में,
क्योंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमे !!
♥♥♥♥♥
विश्वास की एक डोरी है दोस्ती,
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती,
ना मानो तो कुछ भी नहीं,
मानो तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती !!
♥♥♥♥♥
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती !!
♥♥♥♥♥
प्यार करने वाले की किस्मत खराब होती है,
हर वक्त दुःख की घड़ी साथ होती है,
वक्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
सफ़र मोहब्बत का चलता रहे,
सूरज हर शाम ढलता रहे,
कभी न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता रंग बदलता रहे !!
♥♥♥♥♥
खुशियाँ इतनी हो की आँखों में आंसू जम जाये,
लम्हें हो इतने हसीन की वक्त भी थम जाये,
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह की,
साथ गुजरा हुआ हर पल जिंदगी बन जाये !!
♥♥♥♥♥
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती !!
♥♥♥♥♥
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों की नज़दीकियो से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है,
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनो से होती है !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती !!
♥♥♥♥♥
दिल को मिला सुकून कोई हमे याद तो करता है,
याद न सही फ़रियाद तो करता है,
आँखों ने ढूंढ लिया है ऐसा दोस्त,
जो बात न सही पर याद तो करता है !!
♥♥♥♥♥
हम खुद पे गुरुर नहीं करते,
किसी को दोस्ती करने पर मजबूर नहीं करते,
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते !!
♥♥♥♥♥
एहसास-ए-आरज़ू को दिल से मिटा न सकोगे,
भूलना चाहो हमें भुला न सकोगे,
ये चिराग़-ए-दोस्ती दिल से जलाया है हमने,
जल जाओगे मगर इसे बुझा ना सकोगे !!
♥♥♥♥♥
♥♥♥♥♥
0 comments:
Post a Comment