हमने दिल दिया दिवानी समज के,
वो खा गई बिरियानी समज के,
खुन का ऐक कतरा भी नही छोङा कमिनी ने,
वो भी पी गई निंबू पानी समज के !!
दिल के अरमां आँसुओ में बह गए,
हम उनकी गली में घूमते रह गए,
चली गई कमबख्त लाइट मौके पे और,
अँधेरे में उनकी अम्मा को आई लव यु कह गए !!
अर्ज किया है,
ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन,
खौफ़नाक लहरों की,
जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए,
तो घरवाली ही काफी है !!
आज कल सब कहते है,
मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ,
अगर जलता रहता तो
कब का खाक हो जाता !!
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ की काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ओफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है !!
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी !!
काला न कहो मेरे महबूब को,
काला न कहो मेरे महबूब को,
खुदा तो तिल ही बना रहा था,
पर प्याला ही लुढ़क गया !!
कितना बेबस है इंसान, किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो,
वो भी हाथ फेलता है गोलगप्पे वाले के आगे !!
You are reading -
Funny comedy romantic shayari on love for girlfriend
क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम,
अर्ज किया है,
क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम,
जब से आप मिले हो परेशान हो गए है हम !!
जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा बादल तेरी याद आई,
जब-जब मैं भीगा तेरी याद आई,
अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई !!
जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
ना जाने कब माँग लो उधार !!
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी !!
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे,
गौर फरमाइये,
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे,
क्योंकि हम पागलों से बहस नहीं करते !!
तन्हाई में सताती है उसकी याद ऐसे,
चले आते है आँखों में आंसू जैसे,
मेरा हुक्म है ये तुम्हे दया की पता लगाओ,
मुन्नी बदनाम हुई तो हुई कैसे !!
तारीफ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है !!
तू चंदर मुखी मैं सूर्यमुखी,
तू भी दुखी मैं भी दुखी,
तू छत से नीचे कूद जा,
तू भी सुखी मैं भी सुखी !!
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो !!
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है !!
तेरे बारे में सोचा तो मुझे एक ख्याल आया,
तुझे मैंने दोस्त बना के ज़िन्दगी में क्या पाया,
बाकी बातो को तो तू मार गोली,
पहले ये बता तूने पड़ोस वाली आइटम को कैसे पटाया !!
दिल की धड़कन रुक सी गई,
सांसें मेरी थम सी गई,
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला,
की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई !!
Read more >> Baap beta jokes funny collection
देना है ये दिल किसी को दान में यारो,
है कोई मस्त माल ध्यान में तो बताओ !!
धड़कन दिल की रुक जाती है,
सांस आकर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है !!
0 comments:
Post a Comment