इंतज़ार शायरी हिन्दी में

उदास आँखों में करार देखा है,
पहली बार उसे इतना खुश और बेक़रार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है !!



उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतजा़र करते है !!



कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है,
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है,
खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ,
कब आएगा वो चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतज़ार है !!



आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती है,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
तब तक हर घडी आपका इंतज़ार करती है !!



इंतज़ार तो बहुत था हमे,
लेकिन आये न वो कभी,
हम तो बिन बुलाये भी आ जाते,
अगर होता उन्हे भी इंतज़ार कभी !!



इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
राते कटती है लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!


Read more :



कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर !!



क्यों कोई मेरा इंतज़ार करेगा,
अपनी ज़िंदगी मेरे लिए बेकार करेगा,
हम कौन सा किसी के लिए ख़ास है,
क्या सोच कर कोई हमें याद करेगा !!



खुद एक बार उसे यह एहसास दिला दे,
कितना इंतज़ार है ज़रा उसे बता दे,
हर पल देखते है रास्ता उसी का,
ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे !!



चाँद सितारों से तेरी बात करते है,
तनहाईयों में तुझे याद करते है,
तुम आओ या ना आओ मर्ज़ी तुम्हारी,
हम तो हरपल तुम्हारा इंतजार करते है !!



तेरे इंतज़ार में छोड़ा दुनिया का साथ,
तेरे इंतज़ार में छोड़ा अपनों का साथ,
जब तुझे जाना ही था तो क्यों किया आने का वादा,
रह गया अब मैं बस अपने ग़मों के साथ !!



तेरे इन्तजार में हुई सुबह से शाम,
तेरी चाहत में हुआ ये दिल बे-लगाम,
तुझे पाने की आरजू मेरी जल्द हो पूरी,
की होंठों पे आता है सिर्फ तेरा ही नाम !!



प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पे ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों के लिए पूरी जिंदगी इंतज़ार करे !!



बता नाराज है, कोई सख्श तेरे जाने से,
हो सके तो तु लौट आ, किसी बहाने से,
तु लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है, तेरे दूर जाने से !!



बिन आपके कुछ भी अच्छा नहीं लगता,
अब मेरा वजूद भी सच्चा नहीं लगता,
सिर्फ आपके इंतज़ार में कट रही है ये ज़िंदगी,
वरना अब तक तो मौत के आगोश में सो जाती ये ज़िंदगी !!



मिट्टी मेरी कब्र से चुरा के जा रहा है कोई,
मर कर भी बहुत याद आ रहा है कोई,
ए खुदा एक पल की ज़िन्दगी और दे दे मुझे,
उदास मेरी कब्र से होकर जा रहा है कोई !!



यादों से तेरी हम प्यार करते है,
सो जन्म भी तुझ पर निसार करते है,
फुर्सत मिले तो आ जाना मेरी ज़िंदगी में,
उसी पल का तो हम दिन रात इंतज़ार करते है !!



मैं आपकी आँखों से जहाँ देख रहा हूँ,
मैं आपकी नज़रों में जहाँ देख रहा हूँ,
तू ढूढ़ रही होगी मुझको वहां पर,
और मैं यहाँ पर कब से तेरी राह देख रहा हूँ !!



हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो हैं हम तेरे ओ हम नशीब,
हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है !!



फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों में हमेशा हमारा इंतज़ार रखना !!



उस अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर भी चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है !!



तड़प कर देखो किसी की चाहत में,
पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाता बिना कोई तड़पे तो,
कैसे पता चलता की प्यार क्या होता है !!



इंतज़ार तो बहुत था हमे,
लेकिन आये ना वो कभी,
हम तो बिन बुलाये ही आ जाते,
अगर होता उन्हे भी इंतज़ार कभी !!




इंतज़ार शायरी हिन्दी में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Unknown

1 comments:

  1. Intzaar Shayari
    ज़रा ख्याल तो करो
    कभी पलट के आने का,
    ताकि हमे भी मौका मिले
    दिल से मुस्कुराने का।

    ReplyDelete